कुल पेज दृश्य

शनिवार, फ़रवरी 10, 2018

मौन...पहाड़ का


नग्न काया
परवत की
बज रहा
संगीत 
पतझड़ का
कुछ विरहगान
गुनगुनाती
पहाड़ी लड़कियाँ
गीत में...है 
समाया हुआ
दुःख पहाड़ का
सिकुड़कर 
लाज से
सिसकते सिकुड़ी सी 
नदी
जंगल तोड़ रहे
मौन...पहाड़ का
और नदी के
छल-छलाने की
आवाज भी
भंग करती है मौन 

शुक्रवार, जनवरी 26, 2018

बावरी कोयलिया....


मद भरी मादक 
सुगन्ध से 
आम्र मंजरी की
पथ-पथ में....
कूक कूक कर
इतराती फिरे
बावरी
कोयलिया....
है जाती
जहाँ तक नजर
लगे मनोहारी
सृष्टि सकल
छा गया
उल्हास....चारों 
दिशाओं में
री सखि देखो
बसन्त आ गया

शुक्रवार, जनवरी 19, 2018

वही वो मुंआ बवाल


कह दी बात
खुल के
बात अपने 
दिल की
तो हो गया बवाल.....
तलाशते हो
यहां - वहां
रोज बाते चटपटी 
मुहब्बत की 
आँखें ने...जो 
कही.. तो हुआ 
वही.....जिसका 
था.....अंदेशा 
काफी भारी.....हुआ 
बवाल.....
लिहाज कर गए 
बड़ों का
झुका कर....आँख
तो हो गया...वही
घिसा-पिटा सा
बवाल.....
किया सवाल
डालकर आँखें
आखों में
कहलाई मैं
बवाली.....सोचा हमने
कि होगा कहा धोखे से
बावली की जगह
बवाली....पूछ लिया
तो हो गया....वही
वो मुंआ बवाल

शुक्रवार, जनवरी 12, 2018

रात थी पूस की....


पुराने खण्डहर में
तिरपाल डाल कर
बैठे हुए लोग

करते थे कुछ बतकही
कुछ अनकही
संझा घिर आई

पूस का महीना
काटनी थी रात लम्बी
उठे कुछ लोग......
लाए ढूंढकर....
मोटी पतली लकड़ियां
जलाई आग....
इस पुराने खण्डहर में
मिल गई कुछ
टूटी खाट....
लाकर डाल दिया
आग में और
बना दिया धूनी को
धधकता अलाव...
रात थी पूस की
पर लग रही थी
बैसाख सी....
पड़ाव किया था...
गुजारने के लिए रात
और करनी थी प्रतीक्षा
सुबह की... 
हमने बुझने नही दिया अलाव
काट ली रात
हंसते गाते....

बुधवार, अगस्त 17, 2016

Reiki Transforms Energy

Reiki is a gentle technique that reduces stress and promotes healing and relaxation. It is a simple and safe holistic therapy that influences the body, mind, emotions and spirit.

Reiki Transforms Energy
Reiki is grounded in the belief that life force energy flows within us all. When this life force energy is low, stress, illness and disease occur. Reiki works by improving this life force energy and bringing about a sense of peace and well being and enhancing a person’s quality of life.



Reiki Treatment
To receive reiki a person can sit in a chair or lie on a padded table. They remain fully clothed. A reiki practitioner then gently places their hands on or near certain points of the body. Treatment usually lasts between 60-90 minutes and is deeply relaxing. Reiki is simple to learn and can be taught to people so they can perform reiki on themselves.

Reiki Principles
Reiki is a spiritual healing practice but it is not a religion. Since reiki was developed in the 1920s different systems of reiki have developed. However, they all share the same five precepts or principles:

1. Do not become angry
2. Worry about nothing
3. Express your gratitude
4. Be diligent in your work
5. Be kind to others

Reiki Complements Other Treatments
Reiki can promote healing on its own but can also support other healing modalities. Reiki doesn’t interfere with or diminish the effects of other health 
or medical practices and can:

1. Reduce negative side effects
2. Shorten healing time
3. Reduce or eliminate pain
4. Reduce stress and
5. Help create optimism

Reiki is increasingly accepted in 
health and community 
care facilities including hospitals, 
hospices and cancer support units.

Reiki is a healing practice that is so gentle it can be safely performed on babies, the frail and the sick. It brings about a deep sense of relaxation and contentment and can complement other healing treatments.

मंगलवार, अगस्त 16, 2016

श्रावण में दारिद्रयदहन शिवस्तोत्र देता है आर्थिक संकटों से मुक्ति



श्रावण मास में प्रतिदिन 
भगवान शंकर का पूजन करके 
दारिद्रयदहन शिवस्तोत्र का पाठ करना चाहिए। 
इससे शिव की कृपा से दरिद्रता का नाश होता है, 
अथाह धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है, 
मिलती है आर्थिक संकटों से मुक्ति....

विश्वेश्वराय नरकार्णवतारणाय 
कर्णामृताय शशिशेखरधारणाय। 
कर्पूरकांतिधवलाय जटाधराय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय ॥1॥ 

गौरीप्रियाय रजनीशकलाधराय 
कालान्तकाय भुजगाधिपकङ्कणाय। 
गङ्गाधराय गजराजविमर्दनाय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय .॥2॥ 

भक्तिप्रियाय भवरोगभयापहाय 
उग्राय दुर्गभवसागरतारणाय। 
ज्योतिर्मयाय गुणनामसुनृत्यकाय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय ॥3॥ 

चर्माम्बराय शवभस्मविलेपनाय 
भालेक्षणाय मणिकुण्डलमण्डिताय। 
मञ्जीरपादयुगलाय जटाधराय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय ॥4॥ 

पञ्चाननाय फणिराजविभूषणाय 
हेमांशुकाय भुवनत्रयमण्डिताय। 
आनंतभूमिवरदाय तमोमयाय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय .॥5॥ 

भानुप्रियाय भवसागरतारणाय 
कालान्तकाय कमलासनपूजिताय। 
नेत्रत्रयाय शुभलक्षणलक्षिताय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय .॥6॥ 

रामप्रियाय रघुनाथवरप्रदाय 
नागप्रियाय नरकार्णवतारणाय। 
पुण्येषु पुण्यभरिताय सुरार्चिताय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय .॥7॥ 

मुक्तेश्वराय फलदाय गणेश्वराय 
गीतप्रियाय वृषभेश्वरवाहनाय। 
मातङग्‌चर्मवसनाय महेश्वराय 
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय .॥8॥ 

वसिष्ठेन कृतं स्तोत्रं सर्वरोगनिवारणम्‌। 
सर्वसम्पत्करं शीघ्रं पुत्रपौत्रादिवर्धनम्‌। 
त्रिसंध्यं यः पठेन्नित्यं स हि स्वर्गमवाप्नुयात्‌ ॥9॥

सोमवार, अगस्त 15, 2016

मान्यता अनुसार रेकी का असली उदगम स्थल भारत है...विकी पीडिया

स्पर्श चिकित्सा

रेकी (霊気 या レイキ?, IPA: /ˈreɪkiː/) एक आध्यात्मिक अभ्यास पद्धति है जिसका विकास १९२२ में मिकाओ उसुई ने किया था। यह तनाव और उपचार संबंधी एक जापानी विधि है , जो काफी कुछ योग जैसी है। मान्यता अनुसार रेकी का असली उदगम स्थल भारत है। सहस्रों वर्ष पूर्व भारत में स्पर्श चिकित्सा का ज्ञान था। अथर्ववेद में इसके प्रमाण पाए गए हैं। यह विद्या गुरु-शिष्य परंपरा के द्वारा मौखिक रूप में विद्यमान रही। लिखित में यह विद्या न होने से धीरे-धीरे इसका लोप होता चला गया। 

ढाई हजार वर्ष पहले बुद्ध ने ये विद्या अपने शिष्यों को सिखाई जिससे देशाटन के समय जंगलों में घूमते हुए उन्हें चिकित्सा सुविधा का अभाव न हो और वे अपना उपचार कर सकें। भगवान बुद्ध की 'कमल सूत्र' नामक किताब में इसका कुछ वर्णन है। यहाँ से यह भिक्षुओं के साथ तिब्बत और चीन होती हुई जापान तक पहुँची है। 

जापान में इसे पुनः खोजने का काम जापान के संत डॉक्टर मिकाओ उसुई ने अपने जीवनकाल १८६९-१९२६ में किया था।  इसकी विचारधारा अनुसार ऊर्जा जीवित प्राणियों से ही प्रवाहित होती है। रेकी के विशेषज्ञों का मानना है कि अदृश्य ऊर्जा को जीवन ऊर्जा या की कहा जाता है और यह जीवन की प्राण शक्ति होती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि " की " हमारे आस-पास ही है और उसे मस्तिष्क द्वारा ग्रहण किया जा सकता है।

रेकी शब्द में रे का अर्थ है वैश्विक, अर्थात सर्वव्यापी है। विभिन्न लोगों द्वारा किये गये शोध के अनुसार यह निष्कर्ष निकला है कि इस विधि को आध्यात्मिक चेतन अवस्था या अलौकिक ज्ञान भी कहा जा सकता है। इसे सर्व ज्ञान भी कहा जाता है जिसके द्वारा सभी समस्याओं की जड़ में जाकर उनका उपचार खोजा जाता है। समग्र औषधि के तौर पर रेकी को बहुत पसंद किया जाता है। रेकी की मान्यता है कि जब तक कोई प्राणी जीवित है, ‘की’ उसके गिर्द बनी रहती है। जब ‘की’ उसे छोड़ जाती है, तब उस प्राणी की मृत्यु होती है। विचार, भाव और आध्यात्मिक जीवन भी ‘की’ के माध्यम से उपजते हैं। रेकी एक साधारण विधि है, लेकिन इसे पारंपरिक तौर पर नहीं सिखाया जा सकता। विद्यार्थी इसे रेकी मास्टर से ही सीखता है। इसे आध्यात्म आधारित अभ्यास के तौर पर जाना जाता है। चिन्ता, क्रोध, लोभ, उत्तेजना और तनाव शरीर के अंगों एवं नाड़ियो मे हलचल पैदा करते देते हैं, जिससे रक्त धमनियों मे कई प्रकार के विकार उत्पन्न हो जाते हैं। शारीरिक रोग इन्ही विकृतियों के परिणाम हैं। शारीरिक रोग मानसिक रोगों से प्रभावित होते है। रेकी बीमारी के कारण को जड़ मूल से नष्ट करती हैं, स्वास्थ्य स्तर को उठाती है, बीमारी के लक्षणों को दबाती नहीं हैं। 
रेकी के द्वारा मानसिक भावनाओं का संतुलन होता है और शारीरिक तनाव, बैचेनी व दर्द से छुटकारा मिलता जाता हैं। रेकी गठिया, दमा, कैंसर, रक्तचाप, पक्षाघात, अल्सर, एसिडिटी, पथरी, बवासीर, मधुमेह, अनिद्रा, मोटापा, गुर्दे के रोग, आंखों के रोग , स्त्री रोग, बाँझपन, शक्तिन्यूनता और पागलपन तक दूर करने मे समर्थ है।

इसके द्वारा विशिष्ट आदर्शो के अधीन रहना होता है। संस्कृत शब्द प्राण इसी का पर्यायवाची है। चीन में इसे ची कहा जाता है। रेकी के विशेषज्ञ नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर उसे सकारात्मक ऊर्जा में बदलने पर जोर देते हैं। उपचार करते समय रेकी विशेषज्ञ के हाथ गर्म हो जाते हैं। रेकी का इस्तेमाल मार्शल आर्ट़स विशेषज्ञ भी करते हैं। यह विद्या दो दिन के शिविर में सिखाई जाती है, जिसमें लगभग पंद्रह घंटे का समय होता है। इस शिविर में रेकी प्रशिक्षक द्वारा व्यक्ति को सुसंगतता ('एट्यूनमेंट' या 'इनिसियेशन' या 'शक्तिपात') प्रदान की जाती है। इससे व्यक्ति के शरीर में स्थित शक्ति केंद्र जिन्हें चक्र कहते है, पूरी तरह गतिमान हो जाते हैं, जिससे उनमें 'जीनव शक्ति' का संचार होने लगता है। रेकी का प्रशिक्षण मास्टर एवं ग्रैंड मास्टर पांच चरणों में देते हैं।

प्रथम डिगरी
द्वितीय डिगरी
तृतीय डिगरी
करुणा रेकी
मास्टर्स रेकी

-विकी पीडिया से